बड़ते मच्छरों के प्रकोप से परेशान नगरवासी मच्छरों के काटने से बीमारियों के शिकार हो सकते हैं यहां के नन्हे मुन्ने बच्चे


स्वच्छ भारत मिशन को दिखाया जा रहा है ठेंगा
उन्नाव स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां प्रधानमंत्री स्वच्छता के प्रति लगाई झाड़ू वहीं एक तरफ उन्नाव नगर पालिका कर्मचारी प्रधानमंत्री के सपनों को कर रहे हैं पलीता।

उन्नाव नगर पालिका के अंतर्गत चांदमारी निकट आजाद नगर दरोगा बाग में नालियां पक्के रास्ते ना होने के कारण घरों का गंदा पानी बहकर कच्चे रास्तों पर एकत्र होता है जिससे मल मूत्र सड़ने के कारण मच्छरों का हो रहा है बोल बाला जिससे नगर वासी हो रहे है अत्यधिक परेशान बड़ते मच्छरों के प्रकोप से भयंकर बीमारियों के शिकार हो सकते है यहां के नन्हे मुन्ने बच्चे। नगरपालिका के अंतर्गत होते हुए किसी भी प्रकार के सरकार द्वारा चलाए गए सरकारी योजनाओं से वंचित है यहां के नगर वासी। नगर वासियों के सूत्रों के मुताबिक सात आठ वर्ष से रह रहे है लोग लेकिन अभी तक नहीं मिले हैं इंटरलॉकिंग व कंकरेड रास्ते कच्चे रास्ते बिना नालियों के गुजर बसर कर रहे है नगर वासी और यही नहीं अभी तक रह रहे मोहल्ले वाले के मकानो को भी नहीं किया गया है नगरपालिका में दर्ज और यही नहीं मकानो को नगर पालिका में दर्ज करने के लिए हमारे नगर पालिका के आला अधिकारी रुपयों की करते है मांग। जहां एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के बड़े बड़े वादे कर रहे हैं वही एक तरफ हमारे नगर पालिका के आला अधिकारी बेबस लाचार नगर वासियों की बेबसी का फायदा उठा रहे हैं।

उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.