उन्नाव हसनगंज क्षेत्र फैजाने मदीना मस्जिद कमेटी मोहम्मद इदरीश रोजा इफ्तार का आयोजन किया रोजा इफ्तार के ठीक बाद नमाजे मगरिब ईद की नमाज अदा करने ईद मनाने के संबंध में गुफ्तगू की। फैजाने मदीना कमेटी सकतपुर ने चांद का दीदार किया और दुआ मांगी और ईद की खुशी व्यक्त की।
फैजाने मदीना कमेटी ने ईद की नमाज अदा करने के लिए सभी लोगों से ईद गाह रसूलाबाद नगर पंचायत मैं पढ़ने के लिए कहा। इस कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद रियाज साहब, इश्कियाक कली, मुस्ताक अली, अब्बास अली, नूर हसन, अजमत अली ,तौफीक, मोहम्मद अयाज, अकील साहब, शादाब अली, चांद आलम, आफताब आलम, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इदरीश फैजाने मदीना मस्जिद कमेटी, आदि लोग उपस्थित रहे।
फैजाने मदीना कमेटी ने ईद की नमाज अदा करने के लिए सभी लोगों से ईद गाह रसूलाबाद नगर पंचायत मैं पढ़ने के लिए कहा। इस कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद रियाज साहब, इश्कियाक कली, मुस्ताक अली, अब्बास अली, नूर हसन, अजमत अली ,तौफीक, मोहम्मद अयाज, अकील साहब, शादाब अली, चांद आलम, आफताब आलम, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इदरीश फैजाने मदीना मस्जिद कमेटी, आदि लोग उपस्थित रहे।