चकलवंशी ।आज जेठ माह के चतुर्थ मंगलवार को जगह जगह विशाल भंडारा हुवा । जेठ के महीने में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार का बड़ा महत्व होता है । आज जेठ के चौथे मंगल को भिनकी पुर हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा हुवा ।
वहीं दूसरी जगह खुमान खेड़ा में विवेक यादव .बउवा . विनोद विस्कर्मा मनोहर यादव इन सबके नेत्रत्व में विशाल भंडारा किया किया गया । खीर के प्रसाद का वितरण किया गया । पूरे हर्षौउल्लास के साथ भक्तों ने प्रसाद वितरण किया ।
पिछली बार की अपेक्षा इस बार भक्तों में ज्यादा भक्ति नजर आयी ।
वहीं चकलवंशी में परियर रोड भाजपा मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह ने कई भंडारों में भाग लिया। चकलवंशी. खरगौरा .रसूलबाद .[1]चकलवंशी परियर रोड रामनरेश . ऋषभ दिवेदी .के नेत्रत्व में बूंदी का प्रसाद वितरण किया ।[ २]चकलवंशी उन्नाव हरदोई रोड पे भारत सेठ .अंकित सोनी द्वारा सब्जी पूड़ी वितरड। [3] दिनेश सिंह द्वारा शरबत का वितरण किया गया ।[4] परियर रोड नेकराम .[5]पारा में नीलू सेंगर के यहाँ यहाँ बूंदी का प्रसाद वितरण किया[ 6] वहीं अटवा में शरबत वितरण किया गया व अन्य कई जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया ।
वहीं दूसरी जगह खुमान खेड़ा में विवेक यादव .बउवा . विनोद विस्कर्मा मनोहर यादव इन सबके नेत्रत्व में विशाल भंडारा किया किया गया । खीर के प्रसाद का वितरण किया गया । पूरे हर्षौउल्लास के साथ भक्तों ने प्रसाद वितरण किया ।
पिछली बार की अपेक्षा इस बार भक्तों में ज्यादा भक्ति नजर आयी ।
वहीं चकलवंशी में परियर रोड भाजपा मंडल अध्यक्ष मलखान सिंह ने कई भंडारों में भाग लिया। चकलवंशी. खरगौरा .रसूलबाद .[1]चकलवंशी परियर रोड रामनरेश . ऋषभ दिवेदी .के नेत्रत्व में बूंदी का प्रसाद वितरण किया ।[ २]चकलवंशी उन्नाव हरदोई रोड पे भारत सेठ .अंकित सोनी द्वारा सब्जी पूड़ी वितरड। [3] दिनेश सिंह द्वारा शरबत का वितरण किया गया ।[4] परियर रोड नेकराम .[5]पारा में नीलू सेंगर के यहाँ यहाँ बूंदी का प्रसाद वितरण किया[ 6] वहीं अटवा में शरबत वितरण किया गया व अन्य कई जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया ।