साले की शादी में गए युवक को सालों व साढ़ुओ ने जमकर पीट कर पेट्रोल डालकर आग लगाई गंभीर रूप से झुलसा प्रशासन मौन
0GSA NEWS6/14/2019 11:16:00 pm
उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिद्धनाथ निवासी प्रेम उर्फ छोटू पुत्र राधेलाल उम्र 26 वर्ष का विवाह चार वर्ष पहले आरती पुत्री सोहन निवासी बाकर खेड़ा थाना आसीवन में हुआ था छोटू दिल्ली में मजदूरी करता था अपने साले की शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से अपने गांव सिद्धनाथ आसीवन आया था अपनी पत्नी आरती को लेकर अपनी ससुराल बाकर खेड़ा गया था 30 जून को सरोज पुत्र सोहन की बरात थाना औरास क्षेत्र के इनायतपुर बर्रा गांव के पास गई थी बारात में नौटंकी का प्रोग्राम भी चल रहा था जहां पर छोटू की पत्नी आरती अपने जीजा मलखान व शारधा के साथ नाचने लगी यह बात छोटू को नागवार गुजरी जिसका छोटू ने विरोध किया और पति पत्नी में कहासुनी होने लगी जिस पर साढ़ु मलखान निवासी ग्राम आसत कोतवाली बांगरमऊ दूसरा साढ़ू शारधा निवासी ग्राम दिपवल थाना औरास व साले मनोज,सरोज,सचिन पुत्र गढ़ सोहन निवासी गांव बरखेड़ा थाना आसीवन ने मिलकर बुरी तरह मारा-पीटा मारपीट कर जालिमों को संतुष्टि नहीं मिली तब जालिम हैवानियत पर उतर आए और छोटू के साले सचिन ने बाइक से पेट्रोल निकाला और साढ़ू शारधा ने पेट्रोल से नहला दिया और दूसरे साढ़ू मलखान ने माचिस से आग लगा दी छोटू बुरी तरह से जलने लगा चीख-पुकार सुनकर बारातियों ने आग बुझाई तब तक छोटू बुरी तरह झुलस चुका था जिस पर आनन-फानन में औरास सीएचसी में उपचार के लिए ले गए जहां पर डाक्टरों ने जरूरी उपचार करके छोटू को गंभीर अवस्था को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जब छोटू को लखनऊ ले जा रहे थे तो रास्ते भर सालों व साढ़ुओ ने मिलकर छोटू को डराते धमकाते रहे कि अगर हमारे खिलाफ बयान दिया तो जहर का इंजेक्शन लगवा देंगे इस हादसे में बुरी तरह से झुलसे छोटू के परिजन काफी आहत हैं जो दर-दर भटक रहे हैं जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है छोटू के पिता राधेलाल काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं जो कि पैरों से मोहताज है चलने फिरने में असमर्थ हैं और कानो से सुनाई भी नही देता है छोटू की माँ रजाना ने थाना औरास को तहरीर दी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है थाना औरास पुलिस योगी सरकार के फरमान को ताक पर रखकर इस कदर धज्जियां उड़ा रही है प्रशासन सो रहा है जनता त्रस्त अपराधी मस्त थाना औरास पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है