बलिया - उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिला अस्पताल का मामला प्रकाश में आया है जहां पर व्यापक स्तर पर दुर्व्यवस्था देखने को मिल रहा है और नहीं तो जिलाधिकारी से शिकायत करने पर गालियों के शिवाय कुछ भी नहीं मिल रहा है ।
जिला अस्पताल में सर्वप्रथम चिकित्सक समयानुसार नहीं आते हैं जिससे आने-जाने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ता है । वार्ता के दौरान मरीजों ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा अपने निजी अस्पताल पर पूर्ण रूप से देखने और सही करने की सलाह देते हैं जबकि कहते हैं कि अस्पताल में कोई समुचित व्यवस्था नहीं है ।
वैसे देखा जाए तो यह सच है कि जिला अस्पताल में लाखों रुपए खर्च कर मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है मगर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के घोर लापरवाही के कारण मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।