ग्राम समाज की गड़ही पर दबंगों द्वारा भरने का आरोप


चितबड़ागांव  ( बलिया ) - थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फिरोजपुर अन्तर्गत लड्डूपुर गांव में गांव के ही दबंगों द्वारा ग्राम समाज की गड़ही को भरने का मामला प्रकाश में आ रहा है जबकि उस गड़ही में पुरे गांव के नाबदान का गंदा पानी बहकर गिरता है ।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फिरोजपुर अन्तर्गत लड्डूपुर गांव निवासी सिद्धनाथ यादव ने डीएम, एसडीएम, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को पत्रक सौंपकर अवगत कराने के साथ ही बताया कि ग्राम समाज की गड़ही जिसमें पुरे गांव की गंदा नाबदान का पानी गिरता है जिसे गांव के ही योगेन्द्र यादव पुत्र स्वः मोहन यादव, दया शंकर यादव व श्री भगवान यादव पुत्रगण स्वः हरदेव यादव जबरन मिट्टी डालकर गड़ही को भर रहे हैं। बताया कि विगत दो वर्ष पूर्व  04 जुलाई -2017 को डीएम बलिया को आवेदन पत्र सौंपा जिसे तत्काल खण्ड विकास अधिकारी सोहांव को सीमांकन करवाने के साथ ही ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा नरेगा के तहत गड़ही की खुदाई कराया जाए जो आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सका। अतः इस परिस्थिति में गंदा नाबदान का पानी बहने वाली गड़ही को दबंगों द्वारा जबरन कब्जा तथा भरने से रोकने के लिए गुहार लगाई तथा कहा कि उचित कार्रवाई करते हुए गड़ही को कब्जा करने पर अविलंब रोक लगाई जाए ताकि ग्राम समाज की गड़ही कब्जा मुक्त हो सके।
           पत्रक सौंपने वालों में सिद्धनाथ यादव, घूरभारी राम, विद्याशंकर पाण्डेय, प्रभुनाथ यादव, अंजनी कुमार, लालबचन गुप्ता, महेन्द्र यादव, राजकुमार यादव तथा दीनानाथ यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.