चितबड़ागांव ( बलिया ) - स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या - 4 मालवीय नगर में दो सप्ताह पूर्व 20 मई की रात अज्ञात पहर में गरीब और असहाय यादव परिवार के घर में चोरों ने घर के दरवाजे की ताला तोड़कर घर में घुस गए और नगदी व कीमती आभूषण सहित सामान पर हाथ साफ कर दिया था मगर दो सप्ताह बाद भी पुलिस ने चोरी की खुलासा करने में असफल रही जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि कस्बा स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर निवासी माया देवी पत्नी चन्द्रमा यादव के घर में विगत दो सप्ताह पूर्व 20 मई दिन सोमवार की देर रात अज्ञात पहर में चोरों ने दरवाजे का ताला व कुंडी तोड़कर नगदी ₹ 5000 रूपए, मंगलसूत्र, पायजनी, मंगटीका तथा कपड़ों से भरा दो बक्सा घर से महज दो सौ मीटर दूर ले जाकर सारा सामान उड़ा दिए थे । पीड़िता माया देवी का कहना है कि मैं मेहनत मजदूरी कर किसी तरह घर-परिवार का खर्च चलाती हूं जबकि मेरी कुल छः बेटियां हैं जिसमें से चार बेटियों की शादी कर दी मगर अभी भी दो बेटी हैं जिसमें पांचवी बेटी की शादी के लिए गहने बनवाई थी जो चोरों ने उड़ा दिया। अफसोस की बात यह है कि मेरा पति तकरीबन बीस साल से घर छोड़कर फरार चल रहे हैं जिनका अब तक कोई अता पता नहीं चल सका। अब कैसे इन दो बेटियों की शादी-ब्याह कर पाऊंगी यह समझ में नहीं आ रही है। दूसरी ओर पुलिस चोरों को पकड़कने में विफल है। जिसपर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं।