संवाददाता परिहर सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम परियल में नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वावधान मैं ब्लॉक स्तरीय युवा पढ़ो संसद के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के निर्देशन मैं नेहरू युवा क्लब परियल द्वारा संगोष्ठी व योग शिविर लगाकर आए हुए युवाओं को योग कार्यक्रम का आयोजन बाबा बल खंडेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया कार्यक्रम के तहत आए हुए 40 युवा मंडल के 80 प्रतिभागियों को योग गुरु रामसनेही द्वारा योगाभ्यास कराया गया कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों को योग गुरु रामसनेही ब्लॉक युवा पड़ोस संसद के तहत स्वच्छता पर्यावरण जल संरक्षण पर जानकारी दी जानकारी देते हुए कहा अगर अभी से हम जागरुक ना हुए तो आने वाली पीढ़ी का जीना मुश्किल हो जाएगा हम जानते हैं दिन पर दिन अपने देश व क्षेत्र का जल स्तर गिरता जा रहा है दिन पर दिन गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है इसलिए हम सभी लोगों को वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संतुलन किया जा सकता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा पांडे ग्राम प्रधान राम सजीवन पाल राकेश सिंह मीनू पांडे संजय कुमार राष्ट्रीय सेवा कर्मी विजय सूरज आदि उपस्थित रहे।