उन्नाव हसनगंज क्षेत्र के ग्राम सकतपुर मुंशीगंज में 29 रोजे मुकम्मल होने के बाद चांद देखकर ईद का पर्व मनाया गया ग्राम सकतपुर में ईद मुबारक की नमाज ईदगाह में अदा करके और एक दूसरे के गिले-शिकवे भुलाकर गले मिले और ईद का पर्व बहुत ही अदब एहतराम के साथ मनाया गया ।
आज ईद के मौके पर मोहम्मद इदरीश क्राइम ब्यूरो उन्नाव अपने निजी आवास पर बहुत ही धूमधाम के साथ ईद का पर्व मनाया और ईद की मुबारकबाद ईद मिलने के लिए सैकड़ों भाइयों का तांता लग गया ग्राम प्रधान मोहम्मद शकील साहब ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी रसूलाबाद , अजीजुद्दीन अंसारी अवध 24 ब्यूरो, दैनिक आज पत्रकार जिया उल हक अंसारी, सोनेलाल पत्रकार, राममिलन जीएसए न्यूज़ संपादक ने भी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के शुभ अवसर पर मोहम्मद रियाज साहब, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आफताब ,अजमत अली, मोहम्मद फैजान ,अब्बास अली ,इश्तियाक अली, मोहम्मद अतीक ,मोहम्मद अफ़ फान, अजमत अली मुस्ताक अली, चांद आलम, आदि सैकड़ों लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी और शाम तक ईद का उजूम चलता रहा।
आज ईद के मौके पर मोहम्मद इदरीश क्राइम ब्यूरो उन्नाव अपने निजी आवास पर बहुत ही धूमधाम के साथ ईद का पर्व मनाया और ईद की मुबारकबाद ईद मिलने के लिए सैकड़ों भाइयों का तांता लग गया ग्राम प्रधान मोहम्मद शकील साहब ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी रसूलाबाद , अजीजुद्दीन अंसारी अवध 24 ब्यूरो, दैनिक आज पत्रकार जिया उल हक अंसारी, सोनेलाल पत्रकार, राममिलन जीएसए न्यूज़ संपादक ने भी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के शुभ अवसर पर मोहम्मद रियाज साहब, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आफताब ,अजमत अली, मोहम्मद फैजान ,अब्बास अली ,इश्तियाक अली, मोहम्मद अतीक ,मोहम्मद अफ़ फान, अजमत अली मुस्ताक अली, चांद आलम, आदि सैकड़ों लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी और शाम तक ईद का उजूम चलता रहा।