चितबड़ागांव ( बलिया ) - स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही तिराहे से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर जमुना राम मेमोरियल स्कूल के पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने ₹ 45000/= रूपए सहित कीमती सामान उड़ा दिए । जबकि दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की टीवी व डीवीआर भी साथ लेते गए। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरही तिराहे से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर जमुना राम मेमोरियल स्कूल के पास बलिया- भरौली मार्ग पर करूणा निधान सिंह की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है जो प्रतिदिन की तरह वह देर शाम दुकान का ताला बंद कर बलिया शहर स्थित अपने आवास पर चले गए कि रात की अज्ञात पहर को चोरों ने दुकान का ताला व शटर तोड़कर सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ने के साथ ही डीवीआर व टीवी को समेट लिए तथा आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कागजात व ₹ 45000/= रूपए चोरा ले गए । जब शुक्रवार को सुबह दुकानदार दुकान खोलने के लिए आए तो ताला टूटा देख तथा सारा सामान तितर-बितर देख आवाक हो गए ।