हसनगंज उन्नाव में हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई ईद बुधवार को 29 रोजा मुकम्मल होने पर रोजा इफ्तार के बाद सभी मुसलमान भाइयों ने चांद का दीदार किया चांद देखने के बाद सारे मुसलमान भाइयों मे खुशी का ठिकाना ना रहा उसके बाद बुधवार को सुबह सभी लोगों ने ईदगाह जाकर ईद की नमाज अदा की
ताला सराय में बहुत ही अदबो और शांति से ईद का पर्व मनाया गया
हसनगंज क्षेत्र के ताला सराय में दूर-दूर से आए लोगो ने ईद की नमाज ईदगाह में अदा की ताला सराय के सभी मुसलमानों ने ईद की नमाज सुबह 7:30 बजे ताला सराय के हाफिज मोहम्मद इरफान ने ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ाई सारे मुसलमानों ने ईद की नमाज इमाम के पीछे ईद की नमाज अदा की उसके बाद सारे मुसलमानों ने दुआ की देश में शांति चैन की दुआ की सारे शिकवे गिले भुला कर एक दूसरे के गले मिले हिंदू और मुसलमानों ने एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारा का प्यार प्रकट किया गांव के कोटेदार लाल मोहम्मद और पूर्व प्रधान सलीम , जुबेर अहमद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद दानिश ,मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मुमताज, दीन मोहम्मद, मोहम्मद नईम ,चांद बाबू ,मोहम्मद निसार, इनायत अली ,मोहम्मद सलमान, मोहम्मद हारुन रफी अहमद आदि लोगों ने तहसील रिपोर्टर निजामुद्दीन के गले मिलकर प्यार प्रकट किया।
रिपोर्टर निजामुद्दीन
तहसील हसनगंज