बिना हेलमेट धारण किए हुए को नहीं दिया जाएगा ईधन
उन्नाव,जिलाधिकारी देवेन्द्र पांडे ने समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को आदेशित किया कि वह अपने पेट्रोल पंप से दोपहिया वाहन में ईंधन आपूर्ति करते समय मात्र ऎसे वाहनों में ईधन की आपूर्ति करे जो दो पहिया चालक हेलमेट धारण किए हो
।बिना हेलमेट धारण किए चालकों को कदापि इधन आपूर्ति न दी जाए।यदि कोई भी किसी भी पेट्रोल पंप से बिना हेलमेट धारण किए चालक के वाहन में ईंधन की आपूर्ति दी जा रही है तो सम्बन्धित पेट्रोल पंप के विरूद्ध पेट्रोलियम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नियमानुसार दंडनीय कार्यवाही की जाएगी।निम्न
सूचना अनुपालन को निर्देश
पुलिस अधीक्षक उन्नाव, आर टी ओ उन्नाव,समस्त उप जिलाधिकारी उन्नाव,जिलापूर्ति अधिकारी उन्नाव,समस्त पेट्रोल पंप संचालक उन्नाव,पूर्ति निरीक्षक,पे. उ. अ नु मुख्यालय।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट