वार्षिकोत्सव पर हुआ भव्य शिवचर्चा का आयोजन


गाजीपुर - गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहुली ताजपुर डेहमा गांव स्थित अति प्राचीन बुढ़वा  शिव मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव पर भव्य तरीके से शिवचर्चा का आयोजन किया गया ।
          प्राप्त जानकारी के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिहुली ताजपुर डेहमा गांव स्थित अति प्राचीन बुढ़वा शिव मंदिर पर शिवचर्चा कर्ता अंजनी भैया व हरेन्द्र भैया ने बारी-बारी से भव्य चर्चा किया जिसमें हजारों नर- नारियों ने सहभागिता निभाई । शिवचर्चा के आयोजक जिला पंचायत सदस्य राम सागर यादव द्वारा तकरीबन पांच वर्षों से लगातार प्रतिवर्ष अखण्ड हरिकीर्तन के साथ ही भव्य वार्षिकोत्सव और शिवचर्चा का आयोजन कराया जाता है । जिसमें अनेकों जनपद से नर-नारियों का भारी-भरकम भीड़ इकट्ठा होती है । तथा भण्डारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें बाबा की प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनते हैं।
            मौके पर मुख्य रूप से प्रेमचंद गुप्ता उर्फ पतरू, श्याम यादव, निसार अहमद, विजेंद्र यादव, चितेश्वर कुशवाहा, लादेन कुशवाहा, राजेश यादव, बब्बन सिंह, बुलबुल यादव, गुलगुल यादव, अंजनी यादव, दरोगा जी,गंगा सागर यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, पिन्टु साहनी आदि लोग मौजूद रहे । तथा ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.