अंडर ग्राउंड विद्युत केबल ब्लास्ट करने से लगी भीषण आग
0GSA NEWS6/15/2019 03:01:00 pm
चितबड़ागांव ( बलिया ) - स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर हरिजन बस्ती में शनिवार को दोपहर 12:00 बजे अकस्मात अंडर ग्राउंड विद्युत केबल ब्लास्ट करने से भीषण आग लग गयी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मानपुर हरिजन बस्ती नजदीक रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे अंडर ग्राउंड विद्युत केबल अकस्मात ब्लास्ट कर गया जिससे दो सौ मीटर दूर तक घास-फूस पकड़कर विकराल रूप धारण कर लिया । आगलगी की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग तथा मुकामी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । वैसे संयोग अच्छा रहा कि पछुआ हवा रहते हुए भी आग की छोटी सी भी चिंगारी हरिजन बस्ती में नहीं गया नहीं तो बहुत बड़ी क्षति हो सकती थी।
बलिया जनपद से - संजय राय जी की रिपोर्ट