पैसा लेकर बना रहे फर्जी मेडिकल जिससे बन रहे है निर्दोष लोग अपराधी
उन्नाव जिला अस्पताल में तैनात डॉ एस के जौहरी फर्जी मेडिकल बनाने के संबंध में पूरा मामला गांव महोलिया थाना आसीवन का है जिसमें राजू सिंह स्वयं धारा 304 अपराधी है जिसके बाप की हत्या में 304 लिखा गया है उसी लड़के को फसाने के लिए राजू सिंह ने डॉक्टर एस के जोहरी को मोटी रकम देकर फर्जी मेडिकल बनवाया है उस फर्जी मेडिकल के आधार पर मनोज कुमार पुत्र पुत्ती लाल पर मुकदमा लिखाने की फिराक में है अगर इन डॉक्टरों द्वारा ऐसे अपराधियों को संरक्षण दिया जाएगा और फर्जी मेडिकल बनाकर निर्दोष लोगों को दोषी करार दिया जाएगा तो संविधान व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी निवेदन है की उच्च अधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में लेकर इस प्रकरण की जांच कराई जाए जिससे निर्दोष लोगों को जीवन यापन करने में कोई कठिनाई ना हो।