योगी जी के आदेशों को हमारे नगर पालिका अधिकारी उड़ा रहे हैं हवा में
उन्नाव, स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री स्वच्छता के लिए लगाई थी झाड़ू और स्वच्छ मिशन के तहत बड़े-बड़े निर्देश दिए लेकिन ऐसा नहीं प्रधानमंत्री के सपनों को उड़ाया जा रहा है हवा में।
जिला अधिकारी के लाख आदेशो और मना करने के बाद फ्रूट बेचने वाले लगे ठेला से भी अतिक्रमण और गंदगी का हो रहा फैलाव।
उन्नाव शहर छोटे चौराहे से लेकर सब्जी मंडी के सामने और आईबीपी चौराहे की यह तस्वीरें अपनी हकीकत बयां कर रही है।
उन्नाव शहर में जगह-जगह कचरे कुडे के लगे हुए हैं बड़े-बड़े डेर आजकल चलते गर्मी के मौसम और और तेज हवाओं के चलने से कचरा कूड़ा उड़ने से पूरा शहर प्रदूषित हो रहा है जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदी नालियों का पानी बहने से सकारात्मक बीमारियों का हो रहा है। फैलाव जो पूरे उन्नाव शहर के लिए अत्यधिक जानलेवा हो सकता है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्नाव नगर पालिका के आला अधिकारी प्रधानमंत्री के सपनों को कर रहे हैं चकनाचूर और उनके आदमियों को उड़ा रहे हैं हवा में।
उन्नाव से क्राइम ब्यूरो मो. इदरीश की रिपोर्ट