डीएम के आदेशों को ताक में रखकर कर रहे हैं अपनी मनमानी सचिव लेखपाल और प्रधान


 हसनगंज उन्नाव
 हसनगंज क्षेत्र में घूमते आवारा पशु जो कि किसानों की फसलें चौपट कर रहे हैं वहीं मवेशी रात और दिन में गांव में  घूमा करते हैं जो ग्राम वासियों को बाहर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है आवारा पशु ग्रामीणों को और बच्चों को दौड़ा लेते हैं बूढ़े और बच्चे भयभीत रहते हैं अन्ना मवेशी बच्चों और बड़ों को दौड़ाकर मारने दौड़ते हैं वही ग्राम प्रधान अपने कान  पर पर्दा डाले पड़े हैं सचिव और लेखपाल भी इन गांव की तरफ नहीं दे रहे ध्यान

 हसनगंज क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव में अन्ना मवेशी घूमते रहते हैं *ताला सराँय, कोरारा, हरौनी गद्दीदिन खेड़ा ,बरेठिया कोरो कल्याण, शाहपुर तोदाँ महरौड़न खेड़ा, नरसा , समदपुर ,पिछवाड़ा* आदि गांव में अन्ना मवेशी घूमते रहते हैं जहां डीएम के आदेशों को   हवा हवाई कर रहे हैं ग्राम प्रधान सचिव और लेखपाल अपनी मनमानी चला रहे हैं कभी भी गांव का निरीक्षण नहीं करते हैं इन गांव के प्रधानों पर  सख्त से सख्त कार्यवाही हो तो इन अन्ना मवेशियों पर अंकुश लग सकता है

रिपोर्टर निजामुद्दीन
 तहसील हसनगंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.