उन्नाव,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया और अखिल भारती राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड का गठन किया गया युवा हृदय सम्राट माननिय श्री राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेषित हो कर अखिल भारतिय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहंदी हसन द्वारा माननीय गुलजार अख्तर रिजवी जी को कांग्रेस उन्नाव जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। गुलजार अख्तर रिजवी को उन्नाव जिले की पूरी जिम्मेदारी देकर हमारे जनप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे संगठन पूर्ण निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान जंग बहादुर पूर्व अध्यक्ष, प्रदीप सिंह राठौर पूर्व अध्यक्ष अब्दुल हाजी, अनुभव शुक्ला मंजू भारती, कयूम खान मौअजाम अली, इकबाल अहमद, जमाल अहमद, निजामुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद इदरीश सैयद ,कमल तिवारी डॉ सुरन नारायण यादव, विवेक सिंह, रजिया सुल्तान शंकर लाल गौतम, गामा जी, बाबूलाल रावत, सिकंदर अली, पूजा सिंह, सलीम खान, आरती बाजपाई, तौफीक, फारूक अहमद ,डॉ अनवर खुर्शीद, अलीम हुसैन जैदी, कासिम,यात्री संघ जिला अध्यक्ष मुर्तजा हैदर रिजवी, मुज्तबा हैदर रिजवी,मिर्जा समदियार बेग ,आदि लोगो उपस्थित रहे और सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट