शहीद महेश कुशवाहा के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

नम आंखों से दी गई शहीद महेश कुशवाहा को अंतिम विदाई

गाजीपुर। शहीद महेश कुशवाहा के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में जुटे लोग व्याकुल नजर आए। अपने जिले के लाल वीर जवान शहीद महेश कुशवाहा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा जैतपुरा गांव में देखने को मिला। शुक्रवार की सुबह शहीद को भावभीनी अंतिम विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार गांव के ही गंगा घाट पर किया गया। इस दौरान शासन प्रशासन से जुड़े तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे राजकीय सम्मान से नम आंखों द्वारा शहीद को लोगो ने अंतिम विदाई दी। आतंकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ जवान महेश कुशवाहा का पार्थिव शरीर गुरुवार की देर रात गाजीपुर पहुंचा।


जैतपुरा गांव में शहीदों का शव पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये थे। लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पार्थिव शरीर के साथ देर रात गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान पूरे गांव में हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे। हजारों हाथों ने अपने जिले के लाल की शहादत पर फक्र जाहिर करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम सलामी दी गई। मालूम हो कि गाजीपुर के जैतपुरा गांव के रहने वाले महेश कुशवाहा पिछले दिनों जम्मू काश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। जिसके बाद से शहीद जवान के परिजनों समेत गांव में गम का माहौल है। शहीद का शव पहुंचते ही लोग जुट गये और शहीद के पार्थिव शरीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
जीएसऐ न्यूज नेटवर्क गाजीपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.