धर्मापुर-(बलिया)चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिगरा कलां में श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक श्री काशीदास बाबा के पूजा का आयोजन बड़े ही धुमधाम व श्रद्धा- विश्वास के साथ किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पलिगरा कलां गांव में यादव व गड़ेरियों के आस्था व विश्वास का देवता श्री काशी दास बाबा का पूजन भव्य तरीके से आयोजित किया गया।जिसमें क्षेत्रीय गणमान्य लोगों सहित विभिन्न गांवों के नर-नारियों व बच्चे पूजा देखने व श्री काशी दास बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।पूजा के पंथी श्री परमानंद यादव ने बताया कि इस वर्ष सभी नक्षत्रों में पानी होने की संभावना हैं।वहीं पशुओं के बीमारी से बचने के लिए एकजुट होकर गांव की काली मां का पूजन हवन करने से बिमारीयों से बचा जा सकता है।पूजा में मुख्य रूप से जगदेव यादव ,रामजी सिंह यादव, चरन यादव, अरविंद ,धंनजय प्रसाद,संतोष यादव, प्रमोद यादव ,विजय बहादुर यादव ,सतेंद्र यादव, आदि लोग मौजूद रहे। आयोजन कर्ता श्री दीनानाथ यादव,व क्षेत्रीय लोगों का स्वागत ग्राम प्रधान महेश यादव ने किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पलिगरा कलां गांव में यादव व गड़ेरियों के आस्था व विश्वास का देवता श्री काशी दास बाबा का पूजन भव्य तरीके से आयोजित किया गया।जिसमें क्षेत्रीय गणमान्य लोगों सहित विभिन्न गांवों के नर-नारियों व बच्चे पूजा देखने व श्री काशी दास बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।पूजा के पंथी श्री परमानंद यादव ने बताया कि इस वर्ष सभी नक्षत्रों में पानी होने की संभावना हैं।वहीं पशुओं के बीमारी से बचने के लिए एकजुट होकर गांव की काली मां का पूजन हवन करने से बिमारीयों से बचा जा सकता है।पूजा में मुख्य रूप से जगदेव यादव ,रामजी सिंह यादव, चरन यादव, अरविंद ,धंनजय प्रसाद,संतोष यादव, प्रमोद यादव ,विजय बहादुर यादव ,सतेंद्र यादव, आदि लोग मौजूद रहे। आयोजन कर्ता श्री दीनानाथ यादव,व क्षेत्रीय लोगों का स्वागत ग्राम प्रधान महेश यादव ने किया।