चितबड़ागांव ( बलिया ) - स्थानीय नगर पंचायत स्थित बाल संस्कार शाला के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार की देर शाम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ( नशा मुक्ति अभियान ) मनाया गया तथा युवा मण्डल अखिल विश्व गायत्री परिवार चितबड़ागांव के छात्र व छात्राओं द्वारा बाल जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवा मण्डल व बाल संस्कार शाला के संचालक प्रवीण श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कराया तथा अपने संबोधन में कहा कि नशा नाश का घर होता है इसलिए किसी भी परिस्थिति में नशा नहीं करना चाहिए । छात्र व छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा कहा कि अपने सगे-संबंधी, परिचित तथा आसपास के लोगों को भी नशा करने से रोकने के लिए शपथ दिलाई । सरयू प्रसाद बालिका विद्यालय तथा शिशु शिक्षा सदन के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक तथा अध्यापिकाओं और प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि अनिल श्रीवास्तव के साथ ही प्रबुद्धजनों ने भी अपने विचार रखे ।
मौके पर मुख्य रूप से विवेक भूषण श्रीवास्तव , गीता श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, प्रिया, सपना, श्रीकृष्ण श्रीवास्तव, विशाल भूषण, मुकेश सिंह, रितेश श्रीवास्तव, गोविंद कुमार, अनुज कुमार, अपर्णा, शचि, प्रणव, कमलेश, वैष्णवी, वैभव, पंखूड़ी, आर्या आदि लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता श्रीकृष्ण श्रीवास्तव तथा संचालन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया ।