वाराणसी में रेप के आरोपी अतुल राय ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया । जहां अतुल राय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । इस दौरान अतुल राय ने अपने ऊपर की जा रही कार्रवाई को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि ऐसा आरोप हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जी पर भी लगा है लेकिन पुलिस उन पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात करती है लेकिन विपक्ष का नेता होने के नाते आरोप मेरे पर लगा है तो पुलिस में पहले कार्यवाई करती है और उसके बाद जांच करने की बात कहती है । अतुल राय ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार पुलिस प्रशासन इस पर कर रही है वह सही नहीं है । मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है इसलिए मैं यहां पर समर्पण करने के लिए आया हूं । यही नहीं अतुल राय ने अपने ऊपर हो रहे कार्यवाई को राजनैतिक कार्यवाई बताया ।
वाराणसी से दीपा मौर्य की रिपोर्ट
वाराणसी से दीपा मौर्य की रिपोर्ट