आज दिनांक 28/06/2019 को इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय के द्वारा महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम सम्बोधित ज्ञापन पत्र सौंपा । उत्तराखण्ड में तबरेज़ अन्सारी को भाजपा संगठनों की भीड़ द्वारा जान से मार देने के सम्बन्ध में मोहम्मद अहमद ने कहा जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से भारत के मुसलमानों को अराजक संगठनों की भीड़ द्वारा जान से मारा जा रहा है, कभी गाय के नाम पर कभी किसी नाम पर अब तक 200 घटनायें पूरे भारत वर्ष में हो चुकी हैं । पुलिस प्रशासन मूक बनकर उन अराजक तत्वों का साथ देती है, सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त रहता है । इसी क्रम में उत्तराखण्ड में तबरेज़ अन्सारी को भीड़ तन्त्र द्वारा जान से मार दिया गया है । इस अराजकता से भारत का मुसलमान बहुत डरा हुआ है । देश के नागरिकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है । जब देश की सरकार ही अराजकता कराने लगे और लोगों को मरवाने लगे तो लोग किससे न्याय की उम्मीद रखेंगे । भारत व राज्य की सरकारें मुसलमानों की सुरक्षा व न्याय नहीं दे सकेंगी, तो भारत का मुसलमान अपनी सुरक्षा की माँग संयुक्त राष्ट्र संघ से करेगा । मजबूर होकर मुसलमानों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा ।
मौलाना सैय्यद शाह फैज़ हसन सफवी ने कहा भारत का मुसलमान शान्ती व सुकून से रहना चाहता है वह झगड़ा फसाद नहीं चाहता फिर भी लोग मुसलमानों को सन्देह की नज़र से देखते हैं । मुसलमानों को भड़काना चाहते हैं । मेरी भारत व राज्य की सरकारों से अपील है कि मुसलमानों की जान, माल व न्याय की सुरक्षा करें । देश का मुसलमान इन हरकतों से भयभीत है । अराजक भीड़ तन्त्रों को जेल भेजा जाय व कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाय जिससे इस तरह के अराजक लोगों पर लगाम लग सके ।
ज्ञापन सौंपने वाले लोगों में कमलेश रावत बहुजन मुक्ति पार्टी, धर्मेन्द्र आजाद हिन्दु मुस्लिम सद्भभावना के अध्यक्ष, संजय जायसवाल, इकराम मोहम्मद, आसिफ अहमद, दिलशाद अहमद, जाबिर, जहीर, नफीस अहमद, माच्छर अहमद, मून अहमद व अन्य लोग उपस्थित थे ।
मौलाना सैय्यद शाह फैज़ हसन सफवी ने कहा भारत का मुसलमान शान्ती व सुकून से रहना चाहता है वह झगड़ा फसाद नहीं चाहता फिर भी लोग मुसलमानों को सन्देह की नज़र से देखते हैं । मुसलमानों को भड़काना चाहते हैं । मेरी भारत व राज्य की सरकारों से अपील है कि मुसलमानों की जान, माल व न्याय की सुरक्षा करें । देश का मुसलमान इन हरकतों से भयभीत है । अराजक भीड़ तन्त्रों को जेल भेजा जाय व कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाय जिससे इस तरह के अराजक लोगों पर लगाम लग सके ।
ज्ञापन सौंपने वाले लोगों में कमलेश रावत बहुजन मुक्ति पार्टी, धर्मेन्द्र आजाद हिन्दु मुस्लिम सद्भभावना के अध्यक्ष, संजय जायसवाल, इकराम मोहम्मद, आसिफ अहमद, दिलशाद अहमद, जाबिर, जहीर, नफीस अहमद, माच्छर अहमद, मून अहमद व अन्य लोग उपस्थित थे ।