कन्नौज जिले के ठठिया थाना के गाँव गाढ़ा पुरवा निवासी किशन कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रीता ने किसी बात से नाराज होकर कमरे में दुप्पटे का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली पति जैसे ही घर पहुँचा तो उसके होश उड़ गये पति की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर आनन फानन स्वास्थ्य केन्द्र मियाँगंज में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक का पति किशन ब्लाक मियाँगंज में कृषि रक्षा ईकाई में प्राविधिक सहायक पद पर तैनात था और किराये के मकान में रहता था | म्रतक के पिता महेश सिंह निवासी भरथना इटावा ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुवे पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने किशन को हिरासत में ले लिया है म्रतक की माँ मीना सिंह का रो रोकर बुरा हाल है |
मृतक का पति किशन ब्लाक मियाँगंज में कृषि रक्षा ईकाई में प्राविधिक सहायक पद पर तैनात था और किराये के मकान में रहता था | म्रतक के पिता महेश सिंह निवासी भरथना इटावा ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुवे पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने किशन को हिरासत में ले लिया है म्रतक की माँ मीना सिंह का रो रोकर बुरा हाल है |