उन्नाव एक बार फिर ग्राम प्रधान महंत की दबंगई आई सामने स्वच्छ भारत मिशन को दिखा रहे हैं ठेंगा
0GSA NEWS6/26/2019 02:34:00 pm
संसदीय क्षेत्र में दोबारा सांसद बनने पर भी नहीं हुआ विकास विद्यालय के मार्ग नाले का धारण किया आकार
उन्नाव, बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम प्रधान महंत द्वारा उड़ाई जा रही है स्वच्छता का मजाक।
एक बार फिर ग्राम प्रधान महंत की दबंगई आई सामने ग्राम वासियों ने सैकड़ों बार प्रधान से मार्ग व नालिया निर्माण और खराब हैंडपंपों की मरम्मत के लिए शिकायत की।ग्राम वासियों ने दसियों बार प्रधान एसडीएम तहसील दिवस थाना दिवस में प्रार्थना पत्र स्वीकृत कराया।लेकिन अभी तक ग्राम प्रधान की दबंगई से कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं ग्राम प्रधान से रिश्वत खा कर अपने मुंह पर लगा लेते है ताला।घरों का पानी निकलने के लिए नहीं है नालियां और नहीं है आरसीसी व पक्के रास्ते घरों का पानी बहता है।विद्यालय के कच्चे रास्तों पर गंदा पानी भरने से सैकड़ों किस्म की बीमारियों का हो रहा है अंबार।ये मार्ग विद्यालय का मुख्य मार्ग है और दलदल से भरा हुआ है विद्यार्थी प्रतिदिन दलदल को मंझा कर विद्यालय का आवागमन करते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य भी कई बार शिकायत पत्र दिया लेकिन अभी तक कीसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। इस विद्यालय में 1 विकलांग शिक्षिका भी है बेबस लाचार शिक्षिका कई बार इस दलदल में फंस चुकी है और अपनी बेबसी विकलांग यत पर आए दिन आंसू बहाती हैं। यही नहीं गांव में लगे इंडिया मार्का हैंड पंप सोपिस की तरह खड़े हुए हैं पानी पीने के लिए तरस रहे हैं विद्यार्थि और ग्राम वासि यह मान लो पूरे ग्राम में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ से स्वच्छता से वंचित हैं यहां के ग्रामवासी।ग्राम प्रधान महंत विकास के नाम पर एक बदनुमा धब्बा हैं खुद तो मदार नगर में अपनी हवेली में सरकार के पैसों पर ऐश कर रहा है ग्राम प्रधान के दुर्व्यवहार करने पर ग्राम वासियों में काफी रोष व्याप्त है आक्रोशित ग्रामवासियो ने कहा अगर हमारे यहां विकास नहीं हुआ तो हम जिलाधिकारी उन्नाव में धरना प्रदर्शन करने के लिए हो जाएंगे मजबूर।
ग्राम सांईपुर सगोड़ा तहसील विकास खंड बांगरमऊ का पूरा मामला है।