थाना क्षेत्र के बारीथाना के मजरा कुडवा खेडा निवासी रामसनेही पाल पुत्र रामबली का विवाह हसनगंज थाना क्षेत्र के गढी फतेहा निवासी स्व हरिकिशोर की बेटी रेखा के साथ हुआ था। पति पत्नी रेखा से बाइक की मांग कर प्रताडित कर रहा था। जिसका ससुराल के लोग सहयोग कर रहे थे। इसी बात को लेकर 18 जून को पति ने पत्नी को पीट दिया। विवाहिता रेखा ने पति रामसनेही, ससुर रामबली पाल, सास और ननद कु0सीमा पर मारपीट और दहेज उत्पीडन की तहरीर दी है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि चार लोगों पर दहेज उत्पीडन और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।