संवाद सूत्र आसीवन सर्पदंश से महिला की मौत
आसीवन थाना क्षेत्र में कस्बा आसीवन में महिला की सर्पदंश से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार अप्सर जहां पत्नी जीशान उम्र 25 वर्ष निवासी आसीवन प्रातः 5:30 बजे अपने घर में झाड़ू लगा रही थी कि अचानक घर के कमरे में बैठे सांप ने डस लिया
जिससे अफसर जहां की हालत बिगड़ने लगी इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने आनन-फानन में मियागंज सीएससी ले जा रहे थे सीएससी पहुंचने से पहले ही अप्सर जहाँ ने दम तोड़ दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अप्सर जहाँ की दो पुत्री और एक पुत्र है बड़ी पुत्री यासमीन उम्र 6 वर्ष छोटी पुत्री अमरीन उम्र 1 वर्ष व पुत्र इस्लाम उम्र 4 वर्ष सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
आसीवन थाना क्षेत्र में कस्बा आसीवन में महिला की सर्पदंश से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार अप्सर जहां पत्नी जीशान उम्र 25 वर्ष निवासी आसीवन प्रातः 5:30 बजे अपने घर में झाड़ू लगा रही थी कि अचानक घर के कमरे में बैठे सांप ने डस लिया
जिससे अफसर जहां की हालत बिगड़ने लगी इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने आनन-फानन में मियागंज सीएससी ले जा रहे थे सीएससी पहुंचने से पहले ही अप्सर जहाँ ने दम तोड़ दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अप्सर जहाँ की दो पुत्री और एक पुत्र है बड़ी पुत्री यासमीन उम्र 6 वर्ष छोटी पुत्री अमरीन उम्र 1 वर्ष व पुत्र इस्लाम उम्र 4 वर्ष सभी का रो रो कर बुरा हाल है।