अतः जिला इकाई-जन अधिकार पार्टी, उन्नाव का पुनर्गठन राष्ट्रीय महासचिव सम्मानीय आई0 पी0 कुशवाहा जी द्वारा दिनांक 23-06-2019, दिन-रविवार को अचलगंज बाईपास के निकट, गदन खेड़ा बुद्ध विहार मे पूर्वान्ह 11:30 बजे होना सुनिश्चित हुआ है अतः आप सभी पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, अति दलित, शोषित, वंचित व अल्पसंख्यक समाज के लोगों से गुजारिश है कि आप स्वयं अपने मित्र, परिचित व संबंधियों के साथ समाज के विकास हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर जन अधिकार पार्टी की जिला इकाई उन्नाव के पुनर्गठन को सफल बनावे।
निवेदक
डॉ0 राजेंद्र सिंह कुशवाहा
पूर्व जिला प्रभारी-
जन अधिकार पार्टी, उन्नाव।
संपर्क सूत्र-
9415760603
धम्मवाद
जवाब देंहटाएं