जबरदस्ती धर्म परिवर्तन हिंदू से ईसाई बनाने, धर्मपरिवर्तन न करने पर नौकरी से निकालने की धमकी ।संजय सिंह पुत्र धर्मराज सिंह लखनऊ डायोशेएसन ट्रस्ट एसोसिएशन मुख्यालय 6 सरोजनी नायडू मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज जो कि एक ईसाई समुदाय की संस्था है, का नियमित कर्मचारी है बिशप पीटर बलदेव द्वारा कार्यालय में बुलाकर ईसाई बनाने हेतु दबाव बनाया जा रहा है और कहा गया कि तुम ईसाई बन जाओ तब मैंने इस बार कहा कि मैं ईसाई नही बन सकता हूं तो बिशप ने कहा कि तुमको अगर नही बनना है तो मुझे तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है तुम्हें नौकरी से निकाल दूंगा. सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष राकेश चौरसिया को धर्म परिवर्तन की तहरीर दी गई थी उसके बाद आज एफ आई आर दर्ज कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गए तो थाना अध्यक्ष ने एफ आई आर दर्ज करने के लिए मना कर दिया कर्मचारियों ने कहा कि उनके लीगल एडवाइजर द्वारा कहा गया कि थाने पर पैसा हम दे देते थाने में कोई कार्रवाई नहीं होगी । पिंटू तिवारी द्वारा पैसे के लेन देन थानाध्यक्ष राकेश चौरसिया द्वारा भी स्वीकार किया गया और कहा गया कि हमें 1000000 रुपए मिले हैं मैं नहीं लिखूंगा एफ आई आर आप लोग हाई कोर्ट जाइए थाना प्रभारी जी बिशप का ही फेवर करने में दिखे और उनके बचाव में थे कर्मचारियों की कोई भी बात नहीं सुनी उन्होंने बोला कि हम इसकी जांच करवाएंगे उसके बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे । इस संबंध में आज मीडिया कर्मी भी बिशप पीटर बलदेव व विधिक सलाहकार पिंटू तिवारी से मिलने के लिए प्रयास किये लेकिन दोनों ने फोन नही उठाया तब बिशप से मिलने उनके आवास पर गए तो उन्होंने गेट पर ताला लगा दिया कि किसी को अंदर आने मत देना...
Sanjay Singh contact number 9519951700
Sanjay Singh contact number 9519951700