हरदोई जिले की कार्य योजना की सूचना के आधार पर उन्नाव जिले की कार्य योजना प्रसारित की जाये
कार्य योजना मा0 जनप्रतिनिधियों अवश्य प्राप्त कर लें:- मा0 मंत्री
समस्त विभागों का कुल प्रस्तावित परिव्यय 58275.00 लाख:- अनिल राजभर
04. प्रस्तावित जिला विकास योजना की संरचना वर्ष 2019-20 के अनुमादनार्थ जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि विधानसभावार गांवों में होने वाले की कार्य योजना मा0 जनप्रतिनिधियों अवश्य प्राप्त कर लें और उन्हें कार्य योजना में शामिल करें तथा शासन से धनराशि प्राप्त होने पर उन कार्यो को प्राथमिकता पर गुणवत्ता परक कराया जाये।
बैठक में लघु एवं सीमान्त कृषकों को निःशुल्क बोरिंग योजना के सम्बन्ध में कुछ जनप्रतिधियों ने विभाग द्वारा बोरिंग कम करने तथा खराब पाइप की शिकायत की जानकारी मा0 मंत्री जी से की इस पर उन्होने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देश दिये कि ऐसे सभी प्रकरणों की जांच कराये तथा दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। राजकीय लघु सिंचाई के नलकूपों में विद्युतीकरण में देरी पर उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन नलकूपों में विद्युत कनेक्शन हेतु धनराशि दे दी गयी है वहां तत्काल विद्युतीकरण करायें ताकि कृषकों को खेत के लिए समय से पानी मिल सके। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गांवों में बनने वाले शौचालयों को शतप्रतिशत पूरा करें और सफाई कर्मचारियों को नियमित गांवों में सफाई करने हेतु आदेशित करें।
बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए अधिकारियों ने प्रस्तावित परिव्यय प्रस्तुत किया जिसमें गन्ना विभाग ने 648.53 लाख रू0, लघु सिंचाई 674.50, पशुपालन 631.37, सहकारिता 870.00, वन 894.79, पंचायती राज 663.48, एमएनआरईजीएस (राज्यांस) 21059.79, राजकीय नलकूप 857.44, लो0नि0वि0 5638.18, प्राथमिक शिक्षा 4701.58, माध्यमिक शिक्षा 910.22, प्रावैधिक शिक्षा 245.00, खेलकूद 100.00, ऐलोपैथिक 1650.00, ग्रामीण पेयजल 931.34, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 5000.00, ग्रामीण आवास6955.20, नगरीय पेयजल 1093.50, अनुसूचित जाति कल्याण 600.00, वृद्वावस्था पेंशन 1417.07, शिल्पकार प्रशिक्षण 340.00 तथा महिला कल्याण सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग का प्रस्तावित परिव्यय अनुमोदनार्थ मा0 मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया इस तरह जनपद के समस्त विभागों का कुल प्रस्तावित परिव्यय 58275.00 लाख का प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि मां0 मंत्री जी ने अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी के साथ द्वितीय साण्डी महोत्सव पुस्तक का विमोचन किया तथा जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों को द्वितीय साण्डी महोत्सव की सील्ड प्रदान की।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, मा0 विधायक, राजकुमार, माधवेन्द्र प्रताप, श्याम प्रकाश, रजनी तिवारी, आशीष सिंह, प्रभाष कुमार, राज्य सभा सदस्य मिशबाहुद्वीन सहित जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, पीडी श्रीनिवास, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा एवं योजनाओं के लाभार्थी आदि मौजूद रहे।
----------------------------
कार्य योजना मा0 जनप्रतिनिधियों अवश्य प्राप्त कर लें:- मा0 मंत्री
समस्त विभागों का कुल प्रस्तावित परिव्यय 58275.00 लाख:- अनिल राजभर
04. प्रस्तावित जिला विकास योजना की संरचना वर्ष 2019-20 के अनुमादनार्थ जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि विधानसभावार गांवों में होने वाले की कार्य योजना मा0 जनप्रतिनिधियों अवश्य प्राप्त कर लें और उन्हें कार्य योजना में शामिल करें तथा शासन से धनराशि प्राप्त होने पर उन कार्यो को प्राथमिकता पर गुणवत्ता परक कराया जाये।
बैठक में लघु एवं सीमान्त कृषकों को निःशुल्क बोरिंग योजना के सम्बन्ध में कुछ जनप्रतिधियों ने विभाग द्वारा बोरिंग कम करने तथा खराब पाइप की शिकायत की जानकारी मा0 मंत्री जी से की इस पर उन्होने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को निर्देश दिये कि ऐसे सभी प्रकरणों की जांच कराये तथा दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। राजकीय लघु सिंचाई के नलकूपों में विद्युतीकरण में देरी पर उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन नलकूपों में विद्युत कनेक्शन हेतु धनराशि दे दी गयी है वहां तत्काल विद्युतीकरण करायें ताकि कृषकों को खेत के लिए समय से पानी मिल सके। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गांवों में बनने वाले शौचालयों को शतप्रतिशत पूरा करें और सफाई कर्मचारियों को नियमित गांवों में सफाई करने हेतु आदेशित करें।
बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए अधिकारियों ने प्रस्तावित परिव्यय प्रस्तुत किया जिसमें गन्ना विभाग ने 648.53 लाख रू0, लघु सिंचाई 674.50, पशुपालन 631.37, सहकारिता 870.00, वन 894.79, पंचायती राज 663.48, एमएनआरईजीएस (राज्यांस) 21059.79, राजकीय नलकूप 857.44, लो0नि0वि0 5638.18, प्राथमिक शिक्षा 4701.58, माध्यमिक शिक्षा 910.22, प्रावैधिक शिक्षा 245.00, खेलकूद 100.00, ऐलोपैथिक 1650.00, ग्रामीण पेयजल 931.34, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम 5000.00, ग्रामीण आवास6955.20, नगरीय पेयजल 1093.50, अनुसूचित जाति कल्याण 600.00, वृद्वावस्था पेंशन 1417.07, शिल्पकार प्रशिक्षण 340.00 तथा महिला कल्याण सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग का प्रस्तावित परिव्यय अनुमोदनार्थ मा0 मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया इस तरह जनपद के समस्त विभागों का कुल प्रस्तावित परिव्यय 58275.00 लाख का प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि मां0 मंत्री जी ने अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी के साथ द्वितीय साण्डी महोत्सव पुस्तक का विमोचन किया तथा जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों को द्वितीय साण्डी महोत्सव की सील्ड प्रदान की।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, मा0 विधायक, राजकुमार, माधवेन्द्र प्रताप, श्याम प्रकाश, रजनी तिवारी, आशीष सिंह, प्रभाष कुमार, राज्य सभा सदस्य मिशबाहुद्वीन सहित जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, पीडी श्रीनिवास, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा एवं योजनाओं के लाभार्थी आदि मौजूद रहे।
----------------------------