मुरादाबाद। ईद पर शादी करने का वादा नहीं निभाने से खफा युवती प्रेमी की चौखट पर पहुंच गई। उसने काफी देर तक वहां हंगामा किया। बोली, शादी न करने पर प्रेमी की चौखट पर ही जान दे दूंगी।थाना भगतपुर क्षेत्र में रहने वाला युवक पड़ोसी की बेटी से प्रेम था। कुछ दिन बाद ही रिश्तों में और नजदीकी आ गई। करीब तीन माह पूर्व प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर पहुंचकर हंगामा किया था। पंचायत हुई और ईद के बाद निकाह की बात तय की गई थी। लेकिन, निकाह नहीं हुआ। इसके बाद किशोरी ने प्रेमी को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। शुक्रवार की सुबह एक बार फिर प्रेमी की चौखट पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कहा कि शादी नहीं की तो मौके पर ही जान दे देगी। हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रेमी युगल को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद दोनों के परिवार वाले आपस में टकरा गए। जमकर मारपीट हुई। देर रात तक थाने में दोनों पक्षों की पंचायत चली। इसके बाद किशोरी शादी की जिद पर अड़ी रही। देर रात इंस्पेक्टर ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक भगतपुर राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कराकर कार्रवाई की जा रही है।