भीषण गर्मी में खोला स्कूल तो गिरेगी गाज, DM ने 23 जून तक छुट्टी बढ़ायी

भीषण गर्मी में स्कूल खोलने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा ने समस्त बोर्ड के समस्त सरकारी, गैर सरकारी व एडेड विद्यालय (वित्तीय सहायता प्राप्‍त) को 23 जून 2019 तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, कई स्कूल किसी न किसी बहाने बच्चों को नियमित बुला रहे थे. इसे लेकर डीएम ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए मंगलवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए. सभी बोर्ड से संचालित स्कूल 23 जून तक बंद रहेंगे. उन्होंने डीआईओएस को सख्ती से आदेश का अनुपालन कराने को कहा है. यह भी कहा है कि यदि इस दौरान कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. बता दें स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 20 जून को खत्म हो रही हैं....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.