कानपुर के कैंट रेल बाजार हैरिसगंज केस्को का बुरा हाल आम जनता होती है भीषण गर्मी से परेशान इस बार दिन पर दिन भीषण गर्मी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इस साल ज्यादा गर्म होने के कारण कई मवेशी पंछी तथा मनुष्य भी सड़ी गर्मी के कारण अपनी अपनी जाने गवां चुके हैं वहीं एक तरफ हैरिसगंज केस्को में ना तो आम जनता के लिए ठंडे पानी का इंतजाम है ना ही इस भीषण गर्मी में आए बिजली का बिल जमा करने के लोगों के लिय लोहे की टीन के नीचे खड़े होकर भीषण गर्मी में तपना पड़ता है फिर उसके बाद बिल जमा करना पड़ रहा है केस्को अधिकारी तो अपने अपने रूम में कूलर तथा पंखा लगाकर ठंडी ठंडी हवा खा रहे हैं वहीं आम जनता का भीषण गर्मी से बुरा हाल है गर्मी के चलते लोगों का जीना दुश्वार है इस लोहे की टीन के ऊपर आम जनता के लिए एक पंखा लगाया गया है पंखा तो सालों से बंद पड़ा है तथा फोटो में गौर से देखने के बाद भी लगता है पंखा पूरी तरह से बेकार हो चुका है तथा चारों तरफ से जंग भी खा चुका है मगर किसी हैरिसगंज केस्को के कर्मचारी तथा छोटे बड़े अधिकारी की नजर सालों से इस पंखे में नहीं पड़ी है आम जनता अगर भीषण गर्मी से जलती है तो जलने दो हमें किया हमें तो मिल रही है कूलर तथा पंखे की ठंडी हवा और हर महीने खरे खरे नोट आम जनता त्रस्त हैरिसगंज केस्को अधिकारी पंखे की ठंडी ठंडी हवा खाने में मस्त अब या देखना है कि हैरिसगंज केस्को समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद क्या पंखे तथा कूलर की ठंडी हवा से जाते हैं और हैरिसगंज केस्को अधिकारी आम जनता जो भीषण गरम में लोहे की टीन में खड़े होकर बिल जमा करने वालों के लिए क्या पंखे की रिपेयरिंग करवाते हैं या फिर आम जनता को हमेशा के लिए भीषण गर्मी में सड़ाते है