कानपुर नगर के थाना बर्रा क्षेत्र में मुस्लिम युवक को टोपी लगाये देख कर उससे बोले जय श्री राम के नारे लगाने को बोला युवक ने जय श्री राम का नारा नही लगाया तो युवक को गिरा गिरा कर मारा पीड़ित युवक ने दुकानदारों से मदद मांगी पर कोई मुस्लिम युवक की मदद को नही आया बर्रा 6 हरी मस्जिद निवासी ताज मोहम्मद उस्मान पुर मदरसा साकेत नगर से अपने घर बर्रा 6 जा रहा था तभी कुछ युवक बर्रा 2 यादव मार्केट वर्मा इलेक्ट्रॉनिक के सामने आए और बोले रोककर तू मुसलमान हैं बोल जय श्री राम बोल जय श्री राम और मारने लगे जब पीड़ित ने दुकानदारों से मदद मांगी तो दुकानदारों ने मदद करने से मना कर दिया बोले मुझे यहाँ बैपार करना है मै तुम्हारी कोई मदद नही कर सकता फिर वहीं खड़े होकर देख रहे एक व्यक्ति ने बर्रा थाना पुलिस को सूचना देने पर वहाँ पहुँची पुलिस को देख कर जो कह रहे थे बोल जयश्री राम वो पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए ।रिपोर्टर फैसल साहेब कानपुर