कानपुर नगर के थाना कर्नलगंज के अंतर्गत क्षेत्र बॉसमंडी में लड़की की रुखसती से पहले ही मोहल्ले के दंबगो ने मचाया कोहराम एक तरफ लड़की की रुखसती में थी परिवार वालों के आँखों में नमी वहीं दूसरे तरफ नासमझ बच्चों की लड़ाई में मोहल्ले के दंबगो ने बरसाए परिवार के ऊपर ईंटे पत्थर और चयिलो से घर के अंदर घुसकर मारा परिवार को घर के कई सदस्यों को आयीं
गम्भीर चोटें व दुल्हन बनी लड़की को भी जा लगे ईंटे पत्थर व परिवार ने दी थाना कर्नलगंज को तहरीर और उनको बताई अपने परिवार के ऊपर की बीती हुई दास्तान व So ने भेजा घायल व्यक्तियो को मेडिकल के लिएऔर दिया आश्र्वासन न्याय दिलाने की आशा घटना कर्नलगंज थाना के अंतर्गत घटित हुआ ।
रिपोर्टर फैसल साहेब कानपुर...
गम्भीर चोटें व दुल्हन बनी लड़की को भी जा लगे ईंटे पत्थर व परिवार ने दी थाना कर्नलगंज को तहरीर और उनको बताई अपने परिवार के ऊपर की बीती हुई दास्तान व So ने भेजा घायल व्यक्तियो को मेडिकल के लिएऔर दिया आश्र्वासन न्याय दिलाने की आशा घटना कर्नलगंज थाना के अंतर्गत घटित हुआ ।
रिपोर्टर फैसल साहेब कानपुर...