कानपुर के थाना क्षेत्र पनकी के काशी राम कालोनी से बच्चे लापता होने की सूचना पर थाना पनकी पर अभियोग अंतर्गत धारा - 363 भादवि पंजी o कर 05 टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 02 घण्टे के अन्दर लापता बच्चों को खोजकर उनके माता पिता के पास लाया गया और उन बच्चों के माता पिता ने पनकी थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों का बहुत बहुत धन्यवाद दिया की आप लोगो ने हमारे बच्चों को खोजकर लाने के कारण बच्चों के परिजनों ने रोते बिलखते हुवे कहा कि हम आप सभी लोग का आभारी प्रणाम करता हूँ।
पनकी थाना पुलिस ने पांच टीमों के सहयोग से गुमशुदा बच्चों की 2 घंटे में की तलाश
0
6/24/2019 04:43:00 pm
Tags