अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डी. डी. यू. जी. के. वाई. नौबस्ता सेंटर में हुआ योग शिविर का आयोजन
GSA NEWS
6/22/2019 10:05:00 pm
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डी डी यू जी के वाई इन सर्च इन फॉसल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नौबस्ता सेंटर कानपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया शिविर केंद्र में प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। योग में बच्चों का ध्यान केंद्र करना भी सिखाया गया। इस अवसर पर सेंटर डायरेक्टर दुर्गेश बाजपेई मोबिलाइजेशन हेड अमित शर्मा स्टेट हेड सुशील त्रिपाठी, हेड विशाल दिक्षित, सेंटर इंचार्ज प्रिंस सचान, नवीन शर्मा, सुभम, वर्मा, रिचा मिश्रा, प्रिया तिवारी, पूजा सिंह, पूजा गुप्ता, रामलखन स्टाफ के रूप में इत्यादि लोग उपस्थित रहे तथा सेंटर में कई जिलों से प्रशिक्षण ले रहे हैं बच्चों में कानपुर जनपद से रूचि प्रजापति मानसी, नीतिका पूजा तथा उन्नाव जनपद से सेव्या वर्मा, रोशनी वर्मा सोनी मौर्य, शांती मौर्य, सविता मौर्य कानपुर देहात से दीपशिखा त्रिपाठी, योगेन्द्र, कुलदीप, अनिल, विकास, अर्पित, राघवेंद्र अतुल, अमन, अजय सहित कई जिलों के छात्रों ने शिविर में भाग लिया उन्नाव जनपद कानपुर जनपद से योग शिविर में नीतिका राघवेंद्र अनिल व उन्नाव जनपद से शांति व शेव्य ने बेहतर प्रदर्शन किया।