आज दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डी डी यू-जी के वाई (अमेजिंग सिक्योरिटी स्किल सेंटर) बिठूर, कानपुर में योग शिविर का आयोजन हुआ है, शिविर में केंद्र के प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, योग में बच्चों को ध्यान केंद्रित करना भी बताया गया। इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री दुर्गेश बाजपेयी (प्रोजेक्ट हेड), श्री धनंजय दीक्षित(स्टेट हेड), श्री नदीम जी (रीजनल मैनेजर), श्री अमित शर्मा (मोबलाइजर हेड), श्री अमित बाजपेयी (सेंटर मैनेजर), प्रगति मिश्रा, संध्या प्रियंका शुक्ला, नीरज जी, मनोज जी, प्रियंका जी, प्रगति जी आदि मौजूद रहे।।