मुख्यपृष्ठअवैध अतिक्रमण के चलते हैं गंगा से 200 मीटर दूर तक की स्थिति टेनरी फैक्ट्रियों को केडीए ने जेसीबी से गिराया अवैध अतिक्रमण के चलते हैं गंगा से 200 मीटर दूर तक की स्थिति टेनरी फैक्ट्रियों को केडीए ने जेसीबी से गिराया 0 GSA NEWS 6/19/2019 08:18:00 pm कानपुर गंगा के किनारे अवैध रूप से बनाई गई टेनरियों को केडीए ने जेसीबी से गिरवा दिया । इस दौरान कोई हंगामा न कर सके इसके लिए चकेरी पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया । केडीए के विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा की अगुवाई में टीम वाजिदपुर पहुंची । यहां पर ऎहतेशामुल हक व डॉ . शोएब हसन की टेनरियों को गिराया गया । इसके बाद प्योंदी गाव की तरफ साहब अहमद , हिना नदीम की अवैध टेनरियों को जे सी बी चलवाकर गिराया गया । वहीं कक हशा अंजुम व आरिफ़ गनी ने खुद ही अपने अवैध निर्माण को तुड़वाया । इस दौरान पुलिस फोर्स व पी ए सी तैनात रही । और नया पुराने