झाँसी जनपद में शुरू हुई नई पहल कोई भी भूखा न सोए इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए आज दूसरा सप्ताह हो गया। आज रोटी बैंक के अध्यक्ष सुल्तान आब्दी उनकी टीम व झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा स्टेशन परिसर पहुँचे जहां परिसर में रुके यात्रियों को रात्रि का भोजन बांटा गया।
मगर सब से बडी बात तो.यह हैं कि यह टीम सभी के सहयोग से लगातार भूखो.को भर पेट भोजन कराने का काम कर रहा है इस.अवसर पर राकेश तिवारी नगरा , राजेश साहू नगरा ,.सलीम कुरैशी राज कन्नोजिया ,.आदिल कुरैशी., धीरज. कुमार., सहिर खान,.आसिफ , बाकी रोटी बैक.की पूरी टीम मौजूद रही सब.से बडी बात तो यह हैं कि इस भोजन को बनाने वाले शाहिर खान जी निशुल्क भोजन बना रहे।
रोटी बैंक सदैव शाहिर खान जी का आभारी रहेगा।