गाजीपुर। कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कप्तान अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने जिले के तमाम निरीक्षक और उप निरीक्षकों की तैनाती में परिवर्तन किया है। नए तबादले के अनुसार नोनहरा प्रभारी निरीक्षक पन्नग भूषण ओझा एसपी पीआरओ बनाए गए हैं, जबकि नंदगंज के एसएसआई बृजेश कुमार शुक्ला को नोनहरा थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दिलदारनगर प्रभारी विवेक कुमार श्रीवास्तव को भी पुलिस अधीक्षक का पीआरओ नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक हरे कृष्ण लाल मिश्रा को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है जबकि प्रभारी मॉनिटरिंग सेल किशोर कुमार चौबे अब रेवतीपुर थाने की कमान संभालेंगे। चुनाव सेल प्रभारी संजय वर्मा को सुहवल थानाध्यक्ष तथा विवेचना सेल के रविंद्र कुमार पांडे को एसपी का वाचक नियुक्त किया गया है। नवीन तैनाती के अनुसार एसपी के वाचक रहे जय श्याम शुक्ला अब दिलदार नगर थाने की कमान संभालेंगे, वहीं भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा नगसर थानाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं जबकि सुहवल थानाध्यक्ष राजू कुमार को विवेचना सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस कप्तान द्वारा जारी किये गये स्थानांतरण आदेश के बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
रिपोर्ट -गुडडु राय गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट -गुडडु राय गाज़ीपुर उत्तरप्रदेश