अगले 3 से 4 दिन होगी भयंकर बारिश ! बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान

गुवाहाटी

हाल ही में अरब सागर में उठे वायु तूफान का खतरा टला ही नहीं कि अब बंगाल की खाड़ी में भी तूफान उठ चुका है। इस तूफान की वजह से भयंकर चक्रवाती हवाओं के साथ भारी से भारी बारिश होगी। बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों में जारी होगा। यह तूफान भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की ओर बढ़ रहा है जिससें यहां के गई राज्यों में इसका असर देखने को मिलेगा।

इस राज्यों होगी भयंकर बारिश

खबर है कि वायु तूफान की वजह से पूर्वोत्तर राज्यों में हुई भारी बारिश अब धीमी पड़ गई है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान से और खतरा पैदा हो चला है। इस सीधा असर असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में होगा। इन सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है तथा विपरीत मौसम से बचने की चेतावनी जारी की गई है।

अगले 3 से 4 दिन भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान से पूर्वोत्तर के राज्यों में जल्द ही भारी बारिश शुरू होने वाली है तथा अगले 3 से 4 दिन तक लगातार बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ मानसून एक्सप्रेस देश के अन्य राज्यों में लगातार आगे बढ़ती जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.