उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती 2013 का परीक्षा फल घोषित न होने पर समस्त 11786 मेडिकल पास अभ्यर्थी विधानसभा लखनऊ में आत्मदाह करने का किया ऐलान

10 जून 2019 तक उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती 2013 का परीक्षा फल घोषित न होने पर समस्त 11786 मेडिकल पास अभ्यर्थी विधानसभा लखनऊ के सामने करेंगे आत्मदाह।


जिलाधिकारी उन्नाव और सदर विधायक पंकज गुप्ता को दिया ज्ञापन।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में दिए गए नियुक्ति/ इच्छामृत्यु ज्ञापन पर संज्ञान ना लिए जाने से झुब्ध/दुखी अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम निवेदन हेतु सदर विधायक पंकज गुप्ता और जिलाधिकारी उन्नाव कार्यालय में दिया प्रार्थनापत्र।
उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती 2013 से समस्त संबंधित सभी मेडिकल पास 11786 अभ्यर्थियों द्वारा कुछ दिन पूर्व  महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी ,उत्तर प्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री जी ,को संबोधित नियुक्ति इच्छा मृत्यु ज्ञापन दिए जाने के उपरांत।अभी तक इन लोगों को न्याय नहीं प्राप्त हुआ।
ना ही कोई संतोषजनक कार्यवाही कर अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया है।शासन और प्रशासन की संवेदनहीनता को देखते हुए सभी अभ्यार्थियों का धैर्य व संतोष करने की क्षमता क्षीण हो चुकी है।इसलिए समस्त अभ्यर्थियों ने शासन व प्रशासन से अंतिम बार यह प्रार्थना की है कि कृपया अतिशीघ्र सभी 11786 मेडिकल पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति या इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान करें।

अन्यथा की स्थिति में समस्त अभ्यर्थियों की मनोदशा का विवरण अग्रेलिखित है।

1-  दिनांक 3/6 /2019 के बाद 1 सप्ताह यानी 10 जून 2019 तक रिजल्ट घोषित किया जाए।

2- रिट संख्या 3285 मनोज कुमार रिट संख्या 3417 उपेंद्र तोमर के अनुपालन में बुलाए गए 8678 व पूर्व से उपलब्ध मेडिकल पास सभी अभ्यर्थियों का चयन किया जाए।

३-  सभी नियमों को सही ढंग से लागू करते हुए 1/3 के तहत समस्त मेडिकल पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।

10 जून 2019 तक चयन से वंचित रह जाने या रिजल्ट ना घोषित होने की स्थिति में समस्त 11786 मेडिकल पास अभ्यर्थी एक साथ एकत्र होकर लखनऊ विधानसभा के सामने अपने प्राणों की आहुति देंगे।
इसके लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार व प्रशासन (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नत बोर्ड )जिम्मेदार होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.