करिमुदीनपुर थाना क्षेत्र के ढुढिया गांव के पास बोलेरो ओर बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए up60aa 2279 बाइक सवार कबीर पुर (लट्टू डिह) के बृजेश ( 25) और दद्न चौहान (28) बुरी तरह घायल हो गये।
बोलेरो चालक br01pa3329 बीरभानपुर के रहने वाला गाधी मिश्रा जो नसे की हालत में था तेज रफ्तार से लट्टू डीह से जारहा था गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाइक लेकर बोलेरो के निचे चले गये घटना स्थल ढुढिया गांव के लोगों ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया वहा से डाक्टरो ने देश और बृजेश को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट बिकाश सिंह
बोलेरो चालक br01pa3329 बीरभानपुर के रहने वाला गाधी मिश्रा जो नसे की हालत में था तेज रफ्तार से लट्टू डीह से जारहा था गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाइक लेकर बोलेरो के निचे चले गये घटना स्थल ढुढिया गांव के लोगों ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया वहा से डाक्टरो ने देश और बृजेश को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट बिकाश सिंह