संवाद सहयोगी, बांगरमऊ : नगर से सवारियां बैठाकर मल्लावां जा रही मैजिक को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे इसमें सवार 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने नौ लोगों को हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शनिवार को एक मैजिक बांगरमऊ नगर से सवारियां भरकर मल्लावां जा रहा थी। मैजिक जैसे ही हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित नसिरापुर मोड़ पर पहुंची कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह विद्युत खंभा व ट्रक के बीच फंस गयी। हादसे में मैजिक में सवार यात्री घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। घायलों में सतेंद्र सिंह व परशुरामपुर फतेहपुर चौरासी, रामधारी बंदीपुर मल्लावां हरदोई, अम्बिका व फातिमा पत्नी इकबाल बम्बरीयामऊ फतेहपुर चौरासी, रामजानकी पत्नी छेदीलाल नौबतगंज बांगरमऊ, उसका पुत्र बबलू व कांती पत्नी छोटे, विश्वनाथ गोंडा टोला कस्बा बांगरमऊ, शिवदेवी पत्नी रामस्वरूप माधोगंज हरदोई आदि घायल हो गए। इसमें से नौ घायलों की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जबकि अन्य मामूली घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व परिचालक मौके से भाग निकले।