कानपुर चकेरी के जाजमऊ नई चुंगी में समाज सेवा समिति के द्वारा आज शाम 7 बजे गरीब परिवार व मजबूर बेसहारा माँ अपने बेटी की शादी के लिए कुछ मदद के लिए समाज सेवा समिति के ऑफिस में आयी और समाज सेवा समिति के द्वारा मजबूर बेसहारा माँ को बेटी की शादी के लिए दस हजार रुपये कैस अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ने अपने हाथों से दिया जो कि मजबूर बेसहारा माँ पैसों को लेकर बहुत खुश हो गई और कहा कि अब हमारी बेटी की शादी आराम से हो जाएगी समाज सेवा समिति के लोगो का बहुत बहुत सुक्रिया अदा किया और समाज सेवा समिति के द्वारा शादी में टेन्ट हाउस का पूरा सामान फ्री में देती हैं इस मौके पर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ,महामंत्री महफूज सिद्दीकी,कोषा अध्यक्ष अब्दुल मलिक ,उपाध्यक्ष गोरे शाह, सदस्य मुस्ताक अहमद, सदस्य मन्नी भाई, सदस्य इरसाद अली ,सदस्य अबरार खान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर फैसल जाजमऊ।
रिपोर्टर फैसल जाजमऊ।