06 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड एंव सड़क दुघर्टनाओ की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
उपरोक्त क्रम आज दिनांक 01.06.2019 को मुझ प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महेश जोशी कोतवाली विकासनगर देहरादून द्वारा थाना विकासनगर से टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्र मे चैकिंग हेतु रवाना किया !
गठित पुलिस टीम द्वारा तेलपुर रोड विकासनगर से अभियुक्ता सलमा पत्नी यासीन निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को समय से मा. न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया
अभियुक्ता ने दौराने पूछताछ बताया कि सस्ते दाम पर यह चरस खरीद कर मै स्कूली छात्रो को ऊंचे दाम पर बेचती हूं जिससे अपना घर खर्चा भी निकल जाता है।

नाम पता अभियुक्त-
सलमा पत्नी यासीन निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29वर्ष।

बरामदगीः-
1)- 06 ग्राम अवैध स्मैक
कीमती- 25000/-रुपए
2) – रु 4760 /

पुलिस टीमः
1- उप0 निरी0 रतन सिंह डाकपत्थर विकासनगर
 2- का0 योगेश भट्ट
3- कानि. मौ0 अनीश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.