मण्डलायुक्त श्री सी0पी0त्रिपाठी ने राजवाहा सरकडी की क्षमता/पुर्नस्थापना के कार्यों की परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि सरकडी राजवाहा पूर्वी यमुना नहर के लगभग 40 किलोमीटर से निकला है। जिसका परिकल्पित मिश्रण 23 क्यूसेक है। इस नहर से सिंचाई र्के अितरिक्त उपलब्ध जल को 4.5 किलोमीटर पर बने क्रास रेगुलेटर से पावधोई नदी में जल गिरेगा। इस परियोजना के अन्र्तगत 4 नये पुल 6 पुराने पुलों की रिपेयरिंग 7 आउटलेट 4 फाल 1 एक्वाडक्ट का रिपेयर लगभग 7.5 किलोमीटर एक नहर का रिस्टोरेशन किया गया।
इस मौके पर नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, महापौर संजीव वालिया, अपर खण्ड पूर्वी यमुना नहर के अधिकारी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।