सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी मतगणना
उन्नाव। दही चौकी वेयरहाउस में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। इनकी निगरानी में ईवीएम खुलेंगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा।
लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है। दहीचौकी वेयरहाउस में सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी। इस दौरान मतगणनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मौजूदा समय में मतगणनास्थल पूरी तरह से केंद्रीय सुरक्षा बल के हवाले है। हर विधानसभा क्षेत्र की टेबल के अलावा रास्तों व मुख्य गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्ट्रांगरूम से ईवीएम लाना कैमरे की जद में होगा। इसके अलावा ईवीएम खुलने से लेकर गिनती में भी कैमरे की निगाह रहेगी।
सबसे पहले ढाई हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम खोलने का काम शुरू होगा। कक्ष के अंदर मोबाइल व कैलकुलेटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक व ध्रूमपान की चीजें लेकर नहीं जा सकेंगे। जो कैमरे लगेंगे, उनकी मानीटरिंग सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना कैमरे की निगरानी में होगी। जहां गिनती होगी वहां कैमरे लगाए जाएंगे।
रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणनास्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वेयरहाउस के गेट से मेन रोड तक पहले स्तर पर राज्य पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। दूसरे स्तर पर पीएसी और तीसरे और मुख्य हाल के आसपास सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के जवान मुस्तैद रहेंगे। पासधारकों को ही मेटल डिटेक्टर के अंदर से ही वेयरहाउस में एंट्री मिलेगी।
-दही चौकी वेयरहाउस में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
-पोस्टल बैलेट की पहले गणना, बाद में खुलेंगी ईवीएम।
रिपोर्ट मोहम्मद इदरीश उन्नाव
उन्नाव। दही चौकी वेयरहाउस में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। इनकी निगरानी में ईवीएम खुलेंगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा।
लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होनी है। दहीचौकी वेयरहाउस में सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी। इस दौरान मतगणनास्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मौजूदा समय में मतगणनास्थल पूरी तरह से केंद्रीय सुरक्षा बल के हवाले है। हर विधानसभा क्षेत्र की टेबल के अलावा रास्तों व मुख्य गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्ट्रांगरूम से ईवीएम लाना कैमरे की जद में होगा। इसके अलावा ईवीएम खुलने से लेकर गिनती में भी कैमरे की निगाह रहेगी।
सबसे पहले ढाई हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम खोलने का काम शुरू होगा। कक्ष के अंदर मोबाइल व कैलकुलेटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक व ध्रूमपान की चीजें लेकर नहीं जा सकेंगे। जो कैमरे लगेंगे, उनकी मानीटरिंग सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना कैमरे की निगरानी में होगी। जहां गिनती होगी वहां कैमरे लगाए जाएंगे।
रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणनास्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वेयरहाउस के गेट से मेन रोड तक पहले स्तर पर राज्य पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। दूसरे स्तर पर पीएसी और तीसरे और मुख्य हाल के आसपास सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के जवान मुस्तैद रहेंगे। पासधारकों को ही मेटल डिटेक्टर के अंदर से ही वेयरहाउस में एंट्री मिलेगी।
-दही चौकी वेयरहाउस में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
-पोस्टल बैलेट की पहले गणना, बाद में खुलेंगी ईवीएम।
रिपोर्ट मोहम्मद इदरीश उन्नाव