कानपुर:- थाना चकेरी क्षेत्र के अंतर्गत जाजमऊ के समीप बालू घाट के पास अगरबत्ती की फैक्टरी है। अगरबत्ती की फैक्ट्री में बायलर टंकी फटने से फैक्ट्री में आग लग गई जिससे पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। इस फैक्ट्री में जो भी मजदूर काम कर रहे थे बुरी तरह जल गए उसके बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया और पुलिस फोर्स भी आ गई जो लोग काम कर रहे थे फोन में 5 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है एक आदमी बच गया है और लोग बहुत बुरी तरह झुलस गए हैं उनको काशीराम ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है या फैक्ट्री बालू घाट कहां के मस्जिद के पास में है फैक्ट्री के मालिक रजाउल्लाह को बताया जा रहा है जो दादा मियां मजार के पास के रहने वाले हैं वाह मौके वारदात से फरार हो गए हैं उस्ताद पर पता चला है कि बॉयलर टंकी में एक टाइमर मशीन होती है जिसके खराब होने के कारण ऐसी घटना घटी अभी जख्मी व्यक्तियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
अगरबत्ती की फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग हुए घायल
0
5/13/2019 07:46:00 am
कानपुर:- थाना चकेरी क्षेत्र के अंतर्गत जाजमऊ के समीप बालू घाट के पास अगरबत्ती की फैक्टरी है। अगरबत्ती की फैक्ट्री में बायलर टंकी फटने से फैक्ट्री में आग लग गई जिससे पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। इस फैक्ट्री में जो भी मजदूर काम कर रहे थे बुरी तरह जल गए उसके बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया और पुलिस फोर्स भी आ गई जो लोग काम कर रहे थे फोन में 5 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है एक आदमी बच गया है और लोग बहुत बुरी तरह झुलस गए हैं उनको काशीराम ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है या फैक्ट्री बालू घाट कहां के मस्जिद के पास में है फैक्ट्री के मालिक रजाउल्लाह को बताया जा रहा है जो दादा मियां मजार के पास के रहने वाले हैं वाह मौके वारदात से फरार हो गए हैं उस्ताद पर पता चला है कि बॉयलर टंकी में एक टाइमर मशीन होती है जिसके खराब होने के कारण ऐसी घटना घटी अभी जख्मी व्यक्तियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Tags